उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 38 नए मामले आये सामने,75 मरीज स्वस्थ हो लौटे घर,जिलेवार देखिए पूरी स्थिति
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, प्रदेश में आज 38 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । इस तरह उत्तराखंड में कोरोनावायरस का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है । राहत की बात आज यह है कि उत्तराखंड में 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं । इस तरह उत्तराखंड में अब तक 498 कोरना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है । वहीं अगर बात उत्तराखंड में टोटल एक्टिवेट केस की करें तो 824 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है । जबकि 13 कोरोना संक्रमित लोगों ने इस बीच दम भी तोड़ा है। प्रदेश में जो आज 38 नए मामले सामने आए हैं उनमें 7 प्राइवेट लैब से नए मामले सामने आए हैं,तो वहीं 14 नए मामले हरिद्वार से, देहरादून से 3 नए मामले सामने आए, नैनीताल से 2 मामले सामने आए हैं, टिहरी गढ़वाल से 3 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 नए मामले उधम सिंह नगर के सामने हैं। अब हम आपको जिलेवार एक्टिव केशव का आंकड़ा समझाते हैं कि किस जिले में कितने कोरोना पॉजिटिव केस है जिनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है ।
जिलेवार एक्टिव केस का आंकड़ा
देहरादून 283
नैनीताल 189
टिहरी 23
उधमसिंह नगर 44
हरिद्वार 84
पौड़ी 26
अल्मोड़ा 25
पिथौरागढ़ 43
चमोली 22
उत्तरकाशी 6
बागेश्वर 22
चंपावत 38
रुद्रप्रयाग 29