उत्तराखंड से बड़ी खबर

कर्मचारियों की मांगों को लेकर कल होगी महत्वपूर्ण बैठक,कर्मचारियों की कई महत्वपूर्ण मांगों पर बैठक में निकल सकता है समाधान

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रान्तीय प्रवक्ता अरुण पांडे द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया गया, कि राज्य के कार्मिकों की विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक कल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4 बजे अपर मुख्य सचिव महोदया के कार्य़ालय कक्ष में आहूत की गई है, जिसमें उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों को भी बतौर सदस्य आमंत्रित किया गया है ।

इससे पूर्व भी समिति की एक बैठक दिनांक 06.04.2023 को आयोजित की गई थी, किन्तु उक्त बैठक में समन्वय समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित न किए जाने पर राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के अध्यक्ष एवं समन्वय समिति के प्रदेश प्रवक्ता अरुण पाण्डे एवं समन्वय समिति के सचिव संयोजक शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपर मुख्य सचिव महोदया से मिलकर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिस पर अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा समन्वय समिति के सदस्यों सहित तत्काल बैठक बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 पाण्डे द्वारा आशा जताई गई कि उक्त बैठक में कर्मचारी हितों के समस्त प्रकरणों, यथा – 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत पद का ग्रेड वेतन सहित एसीपी, पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था पुनः बहाल किए जाने, वाहन चालकों को स्टाफिंग पैटर्न के अन्तर्गत 4800 ग्रेड वेतन, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों हेतु वाहन चालकों की भांति स्टाफिंग पैटर्न सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा होगी एवं इनका समाधान किए जाने का प्रयास किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!