सुर्खियां

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की अधिसूचना पर हरदा ने दी सीएम त्रिवेंद्र बधाई,लेकिन पूछ डाला यक्ष प्रश्न

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की घोषणा आज एक तरह से पूरी हो गयी है,जी हां गैरसैंण को आज ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने मो लेकर अधिसूचना जारी हो गयी है,जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है,वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के नोटिफिकेशन जारी करने पर बधाई दे है,बधाई देने के साथ हरीश रावत ने उत्तराखंड की राज्य की राजधानी कहा है इसको लेकर यक्ष प्रश्न भी पूछा है । हरदा ने ट्वीट के जरिये बधाई देते हुए ये सवाल पूछा है। हरदा का कहना है कि गैरसैंण यदि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है तो फिर राज्य गठन के समय देहरादून को अस्थाई राजधानी माना गया है,फिर राज्य की राजधानी कहा, यह एक बड़ा यक्ष प्रश्न है कि उत्तराखंड राज्य की राजधानी कहा है। हरीश रावत के इस यक्ष प्रश्न से कयास यही लगाएं जा रहे है कि वास्तव में जब 20 वर्षो से उत्तराखंड की स्थायी राजधानी को किसी भी सरकार से स्पष्ट नही किया कि उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनेगी कहा, हरीश रावत भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहें है उन्होंने भी इस प्रश्न का जवाब अपने मुख्यमंत्री रहते नही दिया तो फिर हरदा इस यक्ष प्रश्न का जवाब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से क्यों उस दिन ही चाहते है जिस दिन गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का आदेश जारी होता है। मतलब साफ है कोई कुछ भी कहे गैरसैंण के मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान जो निर्णय लिया है उसे कांग्रेस परेशान है । क्योंकि कांग्रेस की सरकार रहते कांग्रेस ने गैरसैंण में जितने विकास कार्य किये उन्हें विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोसित कर दिया। इस लिए कांग्रेस को लगता है कि कांग्रेस गैरसैंण के मामले पर वह फैसला लेने से चूक गयी जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ले गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!