शिक्षा विभाग में बयान पर पाबंदी के बाद,विभाग के खिलाफ बयान देने पर नोटिस जारी,शिक्षक नेता अंकित जोशी से भी मांगा गया स्पष्टीकरण
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा जारी किया गया है, एक आदेश खासी चर्चाओं का विषय बना हुआ है,आदेश के तहत शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को सोशल मीडिया और मीडिया में बयान देने पर पाबंदी लगाई गई है,जिसके बाद कई जिम्मेदार अधिकारी जहां अब बयान देने से किनारा करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वही शिक्षक नेता और शिक्षक भी खुले तौर से बयान देने से बच रहे हैं। लेकिन जिन शिक्षकों के द्वारा हाल में ही बयान मीडिया में दिए हैं, उनको शिक्षा विभाग के द्वारा नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है,शिक्षक नेता अंकित जोशी जो कि एससीईआरटी देहरादून में प्रवक्ता के पद पर तैनात है उनको भी अपर निदेशक एससीईआरटी आर डी शर्मा के द्वारा नोटिस जारी किया गया है, और एक अखबार को दिए गए बयान पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।