शिक्षा मंत्री पांडेय ने दिए निर्देश,कंटेंटमेंट जोन के परीक्षार्थियों के लिए बाद में होगी परीक्षा,एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की रेख देख में होगी परीक्षा
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर तैयारियां दुरुस्त कर ली जाए । साथ ही कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में परीक्षा संम्पन करायी जाएं। शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराए जाने से जो गाइडलाइन कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जारी की गई है उसका सही से पालन भी होगा। हर ब्लॉक में परीक्षा के समय 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा। वहीं कन्टेंमेट जोन के बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कन्टेंमेट जोन के बोर्ड परीक्षार्थीयों के लिए बाद में परीक्षा करायी जाएगी। यानी बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी बोर्ड परीक्षार्थी का घर कन्टेंमेट मेन्ट जोन में आता है तो उसके लिए बाद में परीक्षा करायी जाएगी।