कंटेंमेंट जोन के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पृथक से होगी परीक्षा आदेश जारी,तापमान अधिक आने पर परीक्षार्थी अलग कमरे में देगा परीक्षा
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने को लेकर आदेश जारी किए हैं जिसके तहत शिक्षा सचिव ने प्रदेश के किसी भी कंटेंमेंट जोन में परीक्षा केंद्र न बनाए जाने के निर्देश दिए हैं । वहीं परीक्षा की तिथि के दिन कंटेंमेंट में रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए पृथक से परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश शिक्षा सचिव ने कहि है। वहीं परीक्षा के दिन थर्मल स्क्रीनिंग में यदि अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान अधिक पाया जाता है तो उस परीक्षार्थी को पृथक कक्ष में परीक्षा के लिए बिठाया जाएगा । परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में कोरोनावायरस महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस बल एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम एंबुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षाएं 22 जून से और 25 जून के बीच संपन्न होनी है ।