उम्टा ने दी उत्तराखंड में मेट्रो और रोपवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी,2024 में प्रोजेक्ट पूरा होने का लक्ष्य
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां उत्तराखंड में मेट्रो लाइन बिछाने को लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फॉर्म से देहरादून तक और मेट्रो लाइन बिछाने को हरी झंडी दे दी है । वही देहरादून शहर में रोपवे बिछाने को हरी झंडी दे दी गयी है जबकि हरिद्वार शहर में पीआरटी लाइन बिछाने को हरी झंडी दी गयी है। आपको बता दें कि सचिवालय में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिए गए हैं। 2024 तक मेट्रो प्रोजेक्ट बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिस पर 11 हजार करोड़ के करीब लागत आने का अनुमान है। प्रदेश सरकार के मेट्रो प्रोजेक्ट,पीआरटी और रोपवे प्रोजेक्ट अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जिस पर केंद्र की सहमति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कौशिक में यह जानकारियां मीडिया के समक्ष सचिवालय में दी हैं साथ ही मदन कौशिक का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही चीजें धरातल पर भी दिखने शुरू हो जाएंगे ।