एवरेस्ट पर तिरंगा फतह करने वाला उत्तराखंड का लाल जम्मू में शहीद,प्रदेश में शोक की लहर
देहरादून । उत्तराखंड के लिए दुःख खबर है जी हां जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक लाल शहीद हो गया है। मूल रूप से ओखलकांडा ब्लॉक के रहने वाले सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं, वर्तमान में यमुना प्रसाद का परिवार हल्द्वानी के पास अर्जुनपुर गांव में रहता है । सिक्स कुमाऊं रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर रहे यमुना प्रसाद पनेरु ने 2012 में एवरेस्ट फतह करते हुए तिरंगा लहराया था,परिवार में तीन भाइयों में मजले भाई यमुना प्रसाद पनेरु की शहादत की खबर सुनकर उनके गांव के साथ ओखलकांडा क्षेत्र में शोक की लहर है। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी है । शहीद यमुना प्रसाद पनेरु 38 वर्ष की उम्र में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए, वर्तमान में हल्द्वानी के गोरापड़ाव अर्जुनपुर गाँव में रह रहे शहीद के परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है उनके बच्चों की उम्र 7 साल और 3 साल है परिवार और क्षेत्र में दुख की लहर के साथ ही क्षेत्र के जवान पर लोगों को गर्व भी है।