भारतीय सेना को कल मिलेंगे 333 युवा सैन्य अधिकारी,उत्तराखंड के 31जवान सेना में बनेंगे अधिकारी
देहरादून । भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कल पासिंग आउट परेड होनी है। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी लेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार न ही जेंटलमैन कैडेटों के परिजन परेड देखने के लिए पहुंच हैं और ना ही देश-विदेश के गणमान्य लोग व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी। इस बार परेड सादगी से होगी। आइएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह साढ़े छह बजे से होगी। परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 423 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे, जबकि 90 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, मालद्वीव, फिजी, पपुआ न्यू गिनी, श्रीलंका व वियतनाम की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। इसके बाद देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 562 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2503 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
देश के राज्यों से पास आउट होने वाले कैडेटस का राज्यवार आंकडा
उत्तरप्रदेश-66
हरियाणा-39
उत्तराखंड-31
बिहार-31
पंजाब-25
महाराष्ट्र-18
हिमाचल प्रदेश-14
जम्मू-कश्मीर-14
राजस्थान-13
मध्य-प्रदेश-13
गुजरात-08
केरल-08
दिल्ली-07
केरल-08
पश्चिम बंगाल-06
आंध्र प्रदेश-04
झारखंड-04
छत्तीसगढ़-04
मणिपुर-04
चंडीगढ़-03
नेपाल-03
तमिलनाडु-02
तेलंगाना-02
असम-02
ओडिशा-02
मिजोरम-01
लद्दाख-01
मेघालय-01
90 कैडेटस मित्र देशों के भी आईएमए से पासआउट होंगे जो इस प्रकार है
1-अफगानिस्तान-48
2-भूटान- 13
3-फिजी -02
4 मालदीव-03
5 मॉरीशस-03
6-पापुआ न्यू गिनी -01
7-श्रीलंका-01
8-ताजिकिस्तान-18
9वियतनाम -01