प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए,सीएम ने की यात्रियों से अपील
देहरादून। उत्तराखंड में एक तरफ जहां बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है,तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बारिश का अलर्ट हमेशा से प्रदेश के लिए एक चुनौती भरा रहता है,बारिश की वजह से कई मार्ग जहां बाधित हो गए हैं,तो वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है, सड़कें खोलने और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि आम जनता की समस्याएं कम हो, वही सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में जहां एक तरफ चार धाम यात्रा चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ यात्रा भी चल रही है इसलिए वह यात्रियों से अपील करते हैं कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता है तब तक अपनी यात्रा रोक दें और मौसम के अपडेट के बाद ही यात्रा को करें,क्योंकि कई जगहों पर सड़क बाधित होने की वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।