लायंस क्लब द्वारा देवीधार गंगा तट पर हरेला सप्ताह में 400 पौधों का रोपण,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने भी किया वृक्षारोपण
उत्तरकाशी । लायंस क्लब की पहल पर भागीरथी गंगा के तट पर देवीधार में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि गंगा तटों पर फलदार पौधों व औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जाना लायंस क्लब का सराहनीय प्रयास है। उत्तरकाशी में पहली बार गठित लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि लायंस क्लब के तत्वावधान में यहां पर 400 फलदार व औषधीय पौधों का रोपण कर स्थानीय निवासियों को आने वाले समय में उचित फायदा मिलेगा। लायंस क्लब के उपाध्यक्ष कुशला प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि यहां पर फलदार व औषधीय पौधे नासपाती, माल्टा, लीची, चीकू, बादाम, आम, रूद्राक्ष, पारिजात, निर्गुंडी, हरड़, बहेड़ा, कपूर, विल्व पत्र, देवदार, अखरोट, अनार, आड़ू, पूलम, अमरूद, आंवला, नींबू आदि की प्रजातियों को रोपित किया गया। धनारी में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रगतिशील किसान जयवीर सिंह राणा व लघु उद्योग स्थापित करने वाले कृतिका एंटर प्राइजेज के प्रबंधक बृजपाल सिंह राणा को लायंस क्लब व मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान टीकाराम, सुरेन्द्र नौटियाल, शिक्षाविद ओम प्रकाश गुप्ता, चन्द्रशेखर सहित लायंस क्लब के सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।