शिक्षक संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी की पहले बैठक,सरकार के फैसले के लिए जताया आभार,जल्द कुमाऊँ मंडल के चुनाव कराने पर भी सहमति
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी की पहली बैठक आज डाइट देहरादून में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने सर्वप्रथम अपनी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया और भविष्य के लिए अपनी टीम को कार्य योजना भी बताइए और विश्वास व्यक्त किया कि पूरी टीम एकजुटता के साथ शिक्षक शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को क्रमबद्ध तरीके से समाधान करेगी । बैठक में सर्वप्रथम संगठन ने जो सरकार के उस निर्णय को लेकर आभार व्यक्त किया जिसमें मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में छात्रों की छुट्टी के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टी भी की गई है। शिक्षक संगठन ने इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी ने कुमाऊं मंडल के चुनाव के लिए 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त के मध्य करवाए जाने पर सहमति जताई। शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक से पहले दोनों मंडलों एवं जनपद कार्यकारिणी की बैठक भी आहूत की जाएगी ताकि शिक्षकों की जो मांगे हैं उन्हें शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक में उठाया जा सके।