कोटद्वार में पुल टूटने पर विधानसभा अध्यक्ष ने,आपदा सचिव को जमकर सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौडिया नगर में जलभराव की समस्याओं का निरीक्षण कर समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने भारी बारिश से जलभराव की समस्याओं से लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुल का निरक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के सचिव आर सिन्हा से दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा की हर बैठक में आपदा प्रबंधन को कोटद्वार की नदियों पर बने पुलो की बाड़ सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश दिए परंतु अधिकारों की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा की पुल ढह जाना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जांच की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रतनपुर कुंभीचौड़ के झूला पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। खो नदी के कारण स्थानीय जनता को समस्या करना पड़ रहा है उनकी समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े गौर से सुना और उनकी उनकी समस्याओं का समाधान हेतु उन्हें आश्वासन दिया। सनेह में नदी के जलस्तर बढ़ने से जमीनों की कटाव के कारण आ रही समस्याओं को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सुना । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।