टमाटर के दामों में बेहताशा वृद्धि को देखते हुए मंडी पहुंचे कृषि मंत्री,जनता को राहत देने के लिए दिए निर्देश
देहरादून । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंडी की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने अधिकारियों को मंडी में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने मंडी में आढतियों से टमाटर के मूल्य की भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने मंडी से बाहर टमाटर को अधिक दामों पर बेचने पर तत्काल मौके पर ही टेलीफोन के माध्यम से सचिव कृषि को प्रदेश के सभी जनपदों को आदेश जारी करने और सभी दुकनादारो को अपनी दुकान में रेट लिस्ट लगाने हेतु आदेश जारी करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने मनमोहन भारद्वाज द्वारा टमाटर की फ्यूरी करीब 56 रुपए में विक्रय की जा रही है। मंत्री ने मंडी समिति के सचिव को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थानों में मंडी की तरफ से काउंटर लगाए जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि प्रदेश में इस तरीके की चर्चाएं भी उनके सुनने में आई कि कई जगहों पर 200 किलो से ज्यादा टमाटर बिक रहा है इसी को लेकर उन्होंने मंडी पहुंचकर टमाटर के भाव को जाना है,जिसमें 80 रुपये से लेकर 90 रुपये से ज्यादा कोई भी टमाटर प्रति किलो नहीं है,लेकिन मंडी से बाहर जाने के बाद बीच रीट में अत्यधिक वृद्धि देखने को मिल रही है जिसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी दुकानदार टमाटर के रेट लिस्ट लगाएं।