टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों पर शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ मारपीट का आरोप,प्रदेश भर में शिक्षकों में आक्रोश
देहरादून। टिहरी जनपद के थत्युड क्षेत्र में आज उस समय माहौल गरमा गया, जब टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। हालांकि राजकीय इंटर कॉलेज थत्युड के शिक्षक दिनेश चंद्र गुसाईं ने पुलिस को तहरीर देते हुए टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है,कि टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों के द्वारा उनकी और उनके साथ शिक्षिकाओं के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में शिक्षक के द्वारा बताया गया है कि आज वह अपने निजी वाहन से देहरादून से स्कूल पहुंच रहे थे,लेकिन इसी बीच थत्युड बाजार में टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों के द्वारा उनके व शिक्षिकाओं के साथ सुबह 7:15 बजे के बीच में छेड़खानी तथा अभद्र व्यवहार किया गया । इस दौरान यूनियन के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई । वह गाड़ी का टायर की भी हवा निकाल दी गई,साथ ही गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया गया है। जिस कारण उनके वह उनके साथ महिला शिक्षिकाओं की जान को भी खतरा है। शिक्षक दिनेश गुंसाई के द्वारा तहरीर में कहा गया है कि यदि उनके साथ इसी तरह का व्यवहार किया गया तो जौनपुर के समस्त स्कूलों में तालाबंदी के लिए शिक्षकों को विवश होना पड़ेगा। वहीं शिक्षक के साथ स्कूल के समस्त शिक्षकों के द्वारा भी सामूहिक तहरीर पुलिस को दी गई है।
वही राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज की निंदा की गई है,राम सिंह चौहान का कहना है कि टिहरी जनपद की कार्यकारिणी से उन्होंने निवेदन किया हैं कि तत्काल इस मामले का संज्ञान लिया जाए और जिलाधिकारी टिहरी से मिलकर कठोर कार्रवाई अराजक तत्वों के खिलाफ की जाए, राम सिंह चौहान का कहना है प्रांतीय कार्यकारिणी शिक्षकों के हर निर्णय में अडिगता से खड़ी है चाहे किसी भी परिस्थिति से इसमें गुजर ना पड़े। वहीं शिक्षकों के साथ हुई मारपीट के आरोपों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों में आक्रोश भी देखने को मिल रहे हैं सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षक अपनी अपनी तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।