शिक्षक संगठन में पड़ी दरार,संगठन की मान्यता पर भी उठे सवाल
देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्यों एवं विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष/ मंत्रियों एवं सक्रिय साथियों की बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के अवैधानिक रूप से कार्य करने पर सर्वसम्मति से दिनांक 23 जुलाई 2023 को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से भंग कर दिया गया था । वहीं देहरादून जिले के जिला महामंत्री अनिल नौटियाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रांतीय कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं ।
भंग कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा यह कहा जाना कि संगठन के चुनाव सितंबर माह में संपन्न करवा लिए जाएंगे तथा नई टीम द्वारा संगठन का पंजीकरण भी करवाया जाएगा पूर्ण भ्रामक एवं शिक्षकों को गुमराह करने वाला है। भंग कार्यकारिणी द्वारा विगत 6 वर्षों में संगठन की कोई भी आम सभा नहीं बुलाई गई , ना ही नियम अनुसार प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न की गई, पंजीकरण हेतु पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी पर मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है कि उनके पास पंजीकरण की पत्रावली थी, जबकि सत्यपाल सिंह नेगी द्वारा पंजीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई परंतु इस प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा , प्रांतीय कार्यकारिणी की सूची, पूर्व का मूल पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि उनको कभी सौंपा ही नहीं गया । आज अपनी नाकामियों को छुपाने हेतु अनर्गल आरोप दूसरों पर लगाए जा रहे हैं ।
जनपद देहरादून की जिला कार्यकारिणी पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि पिछले वर्षों में प्रांतीय नेतृत्व के साथ कोई समन्वय नहीं किया गया तथा अब तक अपनी सदस्यता भी जमा नहीं करवाई । इस संबंध में जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण द्वारा अवगत कराया गया कि भंग प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा विगत 6 वर्षों में जनपदीय पदाधिकारियों को कभी भी बैठको एवं वार्ता हेतु नहीं बुलाया गया , जबकि जब- जब जिला कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर विभाग से वार्ता की जाती थी एवं अन्य मांगों को लेकर संघर्ष किया जाता था तो उनके द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी कर दिया जाता था । सदस्यता के संबंध में उक्त कार्यकारिणी द्वारा कभी भी समय से सदस्यता प्रपत्र जनपद को उपलब्ध नहीं करवाए गए तथा विगत 3 वर्षों से तो सदस्यता पत्र उपलब्ध ही नहीं करवाए गए। सदस्यता के संबंध में जनपद देहरादून की जिला कार्यकारिणी की बैठक जो दिनांक 14.05.2022 को हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में संपन्न हुई थी उसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि यदि प्रांतीय कार्यकारिणी संगठन का पंजीकरण नहीं करवाती है तब तक सदस्यता का प्रांतीय अंश प्रांत को नहीं भेजा जाए इसकी सूचना भी तत -समय प्रांतीय कार्यकारिणी को दे दी गई थी, परंतु आज तक प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ।सदस्य जमा न करवाने का आरोप जनपद देहरादून पर लगाया जा रहा है जबकि प्रांतीय कार्यकारिणी को यह भी अवगत कराना चाहिए था राज्य के अन्य जनपदों द्वारा किन-किन ने अपनी सदस्यता प्रांत में जमा करवाई है ।
सहायता प्राप्त विद्यालयों की जिन समस्याओं का समाधान का श्रेय यह भंग प्रांतीय कार्यकारिणी ले रही है ,समस्त प्रदेश के शिक्षक जानते हैं इन समस्याओं के निराकरण हेतु कौन संघर्ष कर रहा था।
प्रांतीय अध्यक्ष का यह कहना कि अन्य शिक्षक संगठनों के चुनाव भी देरी से हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि वह मान्यता प्राप्त संगठन है तथा उनके चुनाव विभाग द्वारा कराए जाते हैं तथा विभाग द्वारा तदर्थ समितियों का गठन करके ही उनके चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही ।
उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि ऐ सेवानिवृत शिक्षक हैं। क्या राजे सिंह नेगी किस संगठन के संरक्षक है? दूसरे संरक्षक भूपाल सिंह सैनी, आपकी सलाहकार समिति के संयोजक ई. वी. कुमार, अविनाश शर्मा कोषाध्यक्ष स्वर्गीय लीलाधर पंतोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी आदि कई ऐसे सेवानिवृत सदस्य हैं जो आपके द्वारा पदाधिकारी बनाएंगे और उन्ही पदाधिकारियों द्वारा आपकी कार्यप्रणाली को देखकर इसे भंग किया गया।