उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पर अपर सचिव ने लगाए गम्भीर आरोप,,सचिवालय संघ हुआ मुखर
देहरादून। उत्तरकाशी जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान पर धमकी देने का आरोप लगा है, यह आरोप पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ओमकार सिंह ने लगाए हैं, जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत भी की है जिसकी एक कॉफी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है। वही सचिवालय संघ पूरी तरीके से ओंकार सिंह के साथ खड़ा नजर आ रहा है,सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई बदतमीजी व धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जो अत्यंत गंभीर है कोई भी जनप्रतिनिधि सचिवालय के अंदर आकर इस तरह का आचरण व बदसलूकी सचिवालय सेवा के किसी सदस्य से करे यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सचिवालय संघ ऐसे तथाकथित जनप्रतिनिधियों की हरकत व बदसलूकी का प्रबल विरोध करता है,तथा कल पुलिस महानिदेशक से मिल कर कानूनी कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। तथा सख्त कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।
क्या कुछ पत्र के माध्यम से ओमकार सिंह ने अवगत कराया है आप पढ़ सकते हैं
सविनय निवेदन करना है कि श्री दीपक बिजलवाण माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत, (-9755859659) उत्तरकाशी द्वारा अधोहस्ताक्षरी को आज अपराह्न 03:00 बजे धमकी दी है कि वह उनके कार्यालय में दिनांक 28.07.2023 को धरना देंगे। महोदया अवगत कराना है कि माननीय मंत्री जी के आदेशों के क्रम में उत्तरकाशी के अपर मुख्य अधिकारी श्री मनवर सिंह राणा का स्थानांतरण शिकायत के आधार पंचायतीराज निदेशालय में संबद्ध किया गया है। उक्त के अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा निदेशक के रूप में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की संस्तुति पर पंचायतीराज विभाग में आउटसोर्स एजेंसी को जिला पंचायत उत्तरकाशी में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद के सापेक्ष निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रेषित पत्र संबंधित एजेंसी को भेजा गया तथा संबंधित एजेंसी द्वारा कोई नाम, जिसकी मुझे जानकारी नहीं है संस्तुत कर के निदेशालय को भेजा गया। उक्त के संबंध में निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पत्रावली तैयार की गई तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा व्यय आलेख्य निर्गत किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रकरण में श्री दीपक बिजलवाण के विरुद्धबभ्रष्टाचार संबंधी मामला शासन में लंबित है, जिस हेतु वह दबाव में गलत काम करवाने के उद्देश्य से यह सब कर रहा है। अतः प्रकरण की जांच कराया जाना च पंचायत (मो. 70-724866-778) द्वारा भी धमक अतः उपरोक्तानुसार अर्धाहस्ताक्षरी को फोन पर धमकी देने के कारण मैं और मेरा परिवार भय के वातावरण में रह रहा है महोदया आपको जानकारी ही है कि अधोहस्ताक्षरी संप्रति डिप्रेशन, दिमाग में सूजन, हृदय एवं डाइबिटीज संबंधी बिमारियों से ग्रसित है अधोहस्ताक्षरी की पत्नी भी पूर्व में कैंसर से पीड़ित रही है अतः यदि मुझे किसी प्रकार की हानि अथवा क्षति पहुँचाने की कोशिश होती है, उसका उत्तरदायित्व बिजलवाण पर होगा।