उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा,77 वें स्वतंत्रता दिवस पर 77 फलदार वृक्षों का भी किया वृक्षारोपण
देहरादून । आजादी के अमृत महोत्सव एवं 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा भवन देहरादून में ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों, शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ऋतु खंडूड़ी ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेने को कहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी की हम सब मिलकर उनके समृद्ध और स्वतंत्र भारत का सपना साकार करें।
उन्होंने कहा की आजादी से आज तक हम भारतीयों ने एक लोकतंत्र के रूप में तीव्रगति से प्रगति की है। 135 करोड़ से अधिक की आबादी व अनेकता और अनेक धर्मों को मानने वाला हमारा देश एक उन्नत राष्ट्र के रूप में उदित हुआ है। हम आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हुए हैं। शिक्षा, उद्योग, विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, पर्यटन तथा सूचना प्रौद्योगिकी, हर क्षेत्र में हमने विकास की नई ऊँचाईयों को छुआ है।
हमारे लोकतंत्र की मजबूती का ही उदाहरण है कि विश्व पटल पर हमारी बातें सुनी ही नहीं जाती हैं वरन उन्हें माना भी जाता है इसकी एक झलक योग है,दूसरी झलक ‘अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करना है । सयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है।
हमारे देश को वर्ष 2023 में जी-20 समूह की अध्यक्षता का मौका मिला, तो हमें अपने संस्कारों, संस्कृति तथा परंपराओं को विश्व पटल पर रखने का एक स्वर्णीम अवसर प्राप्त हुआ। हमने अपनी सनातन संस्कृति का मूल मंत्र “वसुधैव कुटुम्बकम्” अर्थात धरती ही परिवार है की विचार धारा को विश्व पटल पर रखा। साथ ही जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के उद्देश्य एवं फायदों के दृष्टिकोण से वैश्विक स्तर पर व्यपक जागरूकता लाने का प्रयास किया । हमारी इस सोच को सफल बनाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिये हुए मूलमंत्र “वोकल फॉर लोकल” सहायक सिद्ध हुआ ।
खण्डूरी ने कहा की आज देश प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है हमारी बहन और बेटीयां हर चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में इससे पहले कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जिनको आगे बढ़ाते हुए सभी के सहयोग से उत्तराखंड की विधानसभा को देश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना है|
उन्होंने कहा की हमारी विधान सभा की नवर्निमित पुस्तकालय व ई-पुस्तकालय तथा नवीन वैबसाईट का उद्घाटन मा० राज्यपाल के कर कमलों द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर मा० राज्यपाल महोदय द्वारा हमारे विधान सभा पुस्तकालय को 108 पुस्तकें भेंट किये जाना की घोषणा भी की गई। इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।
|विधानसभा अध्यक्ष ने आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्मिकों से अपील करती कि सभी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व एवं कार्यों का निर्वहन करें एवं प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें|
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सामाजिक संस्था धीरेनुमा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के साथ विधानसभा परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 77 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर विधानसभा के सचिव शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिस , संयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, विशेष कार्य अधिकारी अशोक साह, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ निजी सचिव ए पी सेमवाल,प्रमुख ,निजी सचिव रवि बिष्ट, समीक्षा अधिकारी राजीव बहुगुणा , सहायक जनसंपर्क अधिकारी आभास, जनसंपर्क अधिकारी राजेश थपलियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे|