बेटे की पहली कमाई का तौहफा और बेशकीमती आभूषण खो जाने पर महिला ने छोड़ी उम्मीद,तो पुलिस के जवान बने आस,ढूंढ लिया बेशकीमती तौहफा
देहरादून। राज्य आंदोलनकारी शालिनी रावत निवासी जोगीवाला ने जोगीवाला चौकी में सूचना दी कि उनके बेशकीमती हीरे जड़ित अंगूठियां जिनकी कीमत 5,00,000 से ऊपर है जोकि उनके बैग से कहीं गिर गई हैं,कृपया उनकी मदद करें,उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह डोबाल के निर्देशन में चीता पुलिस में नियुक्त कांस्टेबल विपिन सेमवाल व कांस्टेबल नरेंद्र रावत द्वारा महिला के बताए हुए रास्तों व जगह-जगह कई स्थानों पर काफी सर्च किया लेकिन नहीं मिली महिला के चले जाने के उपरांत भी दोनों ही पुलिस कर्मचारी महिला की पीड़ा को समझते हुए क्योंकि उसने बताया था कि वह अंगूठी उनके बेटे ने विदेश से लाकर अपनी पहली कमाई की दी थी, उसमें उनकी यादें व भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं अलग-अलग तरीकों से सर्च करके चीता पुलिस कर्मगणों को सफलता मिल गई, महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उनका कहना था कि जिस चीज को वह भूल चुकी थी कि अब नहीं मिल सकती, वह पुलिस मेरे लिए इंपॉसिबल को पॉसिबल कर गई और महिला को कीमती अंगूठियां वापस मिल गई राज्य आंदोलनकारी शालिनी रावत के निवेदन करने पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गम ने भी पुलिस विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों का सम्मान कर मनोबल बढ़ाया।