शिक्षा महानिदेशक के साथ गेस्ट टीचरों की बैठक,लेकिन शिक्षक दिवस पर विधानसभा कूच का फिर भी ऐलान
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी,निदेशक माध्यमिक सीमा जौनसारी, अपर निदेशक मुकुल सती, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी के साथ गेस्ट टीचरों की बैठक हुई । बैठक में गेस्ट टीचर ने सुरक्षित भविष्य हेतु हरियाणा, हिमाचल, पंजाब में कार्यरत गेस्ट टीचरों की भांति स्थायी नीति/एक्ट बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर बात हुई।
किन्तु सुरक्षित भविष्य की मुख्य मांग पर सकारात्मक रुख नही मिला और यह मामला शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पूर्व में भी निदेशालय से प्रस्ताव स्थायी नीति/ तदर्थ किये जाने की मांग पर शासन को प्रस्ताव शासन को भेजा गया किन्तु वह शासन में लंबित हो गए और आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। इस अवसर पर संघ की ओर से अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, महामंत्री दौलत जगूड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी,पुनीत पंत, सविता लखेड़ा मौजूद थे। अथिति शिक्षक सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर आयोजित 5 सितम्बर के कूच में सभी अथिति शिक्षक शामिल होने का आह्वान किया गया