अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर विधानसभा अध्यक्ष का सख्त रुख,मुख्य सचिव को किया तलब,किताबी ज्ञान के साथ प्रोटोकॉल का ज्ञान देने की भी कही बात
देहरादून। उत्तराखंड में अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर आज विधानसभा में खूब बहस हुई। कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की अवहेलना का मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई के सीईओ रहे डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा यहां हुए भ्रष्टाचार के मामले को उठाने की बात रखी, प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस अधिकारी ने PMGSY कार्यालय में छापेमारी कर यहां हुई गड़बड़ियों का मामला उठाया, इस अधिकारी को इसके बाद सीईओ पद से हटा दिया गया।
यह मामला उठाई जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कड़े शब्दों के साथ अफसरों को फटकार लगाई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी पीठ से उनकी तरफ से तीन बार अधिकारियों को अपना बर्ताव सही रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन अब लगता है कि लाल बहादुर शास्त्री अकादमी जहां यह लोग ट्रेनिंग लेते हैं वहां एक चिट्ठी लिखनी होगी ताकि इन्हें किताबी ज्ञान के साथ प्रोटोकॉल का ज्ञान भी दिए जाने की सलाह दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो प्रकरण उठाया गया है उसको वह विशेष अधिकार हनन समिति को सौंप रही है। यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अंदर इस प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव को अपने कार्यालय में तलब करने की भी बात कही।