कांग्रेस विधायक की विधायकी हो रद्दभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग,कांग्रेस ने जांच की कही बात
देहरादून। कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल हो रहे वीडियो और ऑडियो मामले में भाजपा मदन बिष्ट के बहाने कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है,भाजपा का कहना है कि कांग्रेस विधायक का एक मर्यादित भाषा का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है,लेकिन पार्टी ने अभी तक उसका कोई संज्ञान नहीं लिया है, और न ही कोई बयान जारी नहीं किया है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि जिस तरीके से रात में कॉलेज में जाकर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भय का माहौल पैदा कर रहे हैं,वह चिंताजनक है। जनप्रतिनिधि को यह शोभा नहीं देता है,साथ ही संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिस तरीके से आप शब्द मदन बिष्ट के द्वारा कह गए हैं,राज्यपाल को स्वत ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री के लिए जिस तरीके से अपशब्द मदन बिष्ट के द्वारा कहे गए हैं, उसके लिए उनकी विधायकी तक रद्द होनी चाहिए।
कांग्रेस करेगी सत्यता की जांच
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूरे मामले पर बैक फुट पर नजर आ रही है यही वजह है कांग्रेस वीडियो और ऑडियो की सत्यता परकने की बात कर रही है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा जोशी का कहना है कि विधायक मदन बिष्ट से संपर्क भी किया जा रहा है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है लेकिन पार्टी अपने स्तर से ऑडियो और वीडियो की जांच करवाएगी ताकि सत्यता का पता लगाया जाए,लेकिन एक जनप्रतिनिधि के तौर पर इस तरीके का व्यवहार किसी को भी शोभा नहीं देता है।