उत्तराखंड से बड़ी खबर

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन शुरू,दूरस्थ चकराता विकासखण्ड से लेकर डोईवाला तक शिक्षक लामबंद

देहरादून।  राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान एवं महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में सभी जनपदों की अध्यक्ष मंत्री एवं दोनों मंडलों की अध्यक्ष मंत्री के साथ एक आवश्यक गूगल बैठक आहूत की गई।

 

बैठक में प्रान्त के द्वारा अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष/ महामंत्री द्वारा कहा गया की 4 अगस्त 2023 को  शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा कल 35 मांग बिंदुओं में अधिकांश पर सहमति बनी थी। जिसका कार्यवृत पूर्व में जारी किया जा चुका है।

अनेक बिंदुओं पर शिक्षा मंत्री ने त्वरित समाधान का अनुसार आश्वासन दिया था,किंतु 2 माह का समय होने को है, और आलम है कि आज तक भी कोई शासनादेश किसी भी मांग के संबंध में जारी नहीं हुआ। जिससे राजकीय शिक्षक संघ की समस्त जनपदों एवं मंडलों के पदाधिकारी में आक्रोश व्याप्त है।

 

 

 

प्रांतीय कार्यकारिणी की आज ऑनलाइन बैठक में दिए गए आंदोलन के सुझाव पर समस्त जनपदों की कार्यकारिणी एवं दोनों मंडलों की कार्यकारिणी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
जनपद देहरादून की कार्यकारिणी द्वारा स्थानान्तरण विसंगति से अवगत कराते हुए कहा गया कि शिक्षामंत्री के आश्वासन के बावजूद विभाग अभी तक प्रत्यावेदन निस्तारण नहीं कर पाया है, जितने निस्तारण हुए भी हैं, उनमें न्याय नहीं किया गया, न ही संगठन की बात को माना जा रहा है, सिर्फ आश्वाशन से पेट नहीं भरता।

 

 

 

अतः यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी जाए, साथ ही साथ वार्ता का विकल्प भी खुला रखा जाए।

 

 

शिक्षा मंत्री के द्वारा जिन पर सहमति बनी अगर 25 सितम्बर तक कोई भी शासनादेश जारी नहीं होता, तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा बाध्य होकर क्रमबद्ध आंदोलन निम्न प्रकार किया जाएगा।

 

 

अब 25 सितम्बर भी गुजर चुका मगर कोई भी सकारात्मक रुख विभाग व सरकार की ओर से दिखाई नहीं दिया।
अतः पहले चरण के लिए

 

27 सितम्बर काली पट्टी बांध समस्त राजकीय शिक्षक संघ सदस्य विरोध करेंगें।

8 अक्टूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली।

16 अक्टुबर जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।

26 अक्टूबर दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।

30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

तत्पश्चात् भी अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो बाध्य होकर राज्य स्तर पर बृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाब देही विभाग शासन सरकार की होगी ॥

इसी मांग के साथ मेरा जनपद देहरादून के शिक्षको द्वारा आज 27 सितम्बर 2023 को काली पट्टी के साथ पठन पाठन करते हुए अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। दूरस्थ चकराता विकासखण्ड से लेकर डोईवाला तक चारों ओर शिक्षक लामबंद होने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!