उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षक संघ ने कई शिक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी,संगठन का हुआ विस्तार

देहरादून।  अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की बैठक  पूर्णा नन्द इंटरमीडिएट कॉलेज मुनि की रेती ऋषिकेश में संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष  चिंता मणि सेमवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए जनपद देहरादून, टिहरी गढ़वाल एवँ पौड़ी गढ़वाल के जिला अध्यक्षों , ज़िला मंत्रियों एवँ कोषाध्यक्षों का मनोयन किया गया । बैठक में जनपद देहरादून के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर अनिल कुमार नौटियाल ने संरक्षक मंडल एवं प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद देहरादून आपके साथ खड़ा रहेगा। जिला अध्यक्ष बनने पर नौटियाल ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों का अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ एक मात्र पंजीकृत संगठन है। साथियों को इस संबंध में भ्रमित नहीं होना चाहिए उन्होंने सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध किया है कि वह सभी इस संगठन के बैनर तले आए, जिससे विगत 7 वर्षों से धरातल पर गए संगठन को पूर्व की तरह वही गौरव और सम्मान मिल सके जो की पूर्व के चार प्रांतीय अध्यक्षों  प्रेम सिंह सजवान, प्रदीप डबराल, जयप्रकाश बहुगुणा एवं राजेश सिंह नेगी जी के कार्यकाल में था। नौटियाल ने जनपद देहरादून के सभी शिक्षक भाई बहनों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अपने विगत 12 वर्षों से जिला मंत्री के रूप में कार्य करते हुए अपना अपार समर्थन एवं सहयोग दिया तथा हर समय समस्याओं समाधान के लिए साथ खड़े रहे हैं, इसी प्रकार आगे भी समस्याओं के निराकरण हेतु आपका सहयोग एवं समर्थन मिलता रहेगा जिससे कि हम सब मिलकर विभाग एवं शासन स्तर पर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकें।

 

बैठक में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का प्रदेश में एक मात्र संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!