प्राईवेट स्कूलों को दिया गया इन्वेस्टर समिट का निमंत्रण,पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूल खोलने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी देने का ऐलान
देहरादून। शुक्रवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता मंे निजी विद्यालयों के स्वामियों एवं प्रबन्धकों के साथ समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के सभागार में बैठक आहूत की गयी। आगामी इन्वेस्टर समिट हेतु निजी विद्यालय संचालकों को उत्तराखण्ड राज्य में निवेश किए जाने के संदर्भ में आमंत्रण दिया गया। सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में निजी विद्यालयांे को खोले जाने हेतु जमीन को क्रय किये जाने के लिए सरकार द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिड़ी उपलब्ध करायी जायेगी तथा साथ ही विद्यालय हेतु जमीन चिन्हित की जायेगी। विद्यालय निजी भूमि स्वामियों से भी जमीन खरीद कर अथवा लीज पर विद्यालय का संचालन कर सकते हैं। इससे प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हो सकंेगे। इन्वेस्टमेन्ट समिट से पूर्व विद्यालय खोले जाने के सन्दर्भ में समझौता ज्ञापन (डवन्) हस्ताक्षरित किया जायेगा। विद्यालयों को जमीन उपलब्ध कराये जाने के सन्दर्भ में उद्योग विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा तथा बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान किये जाने में भी निजी विद्यालयों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। आई0टी0डी0ए0 के पोर्टल पर भूमि सम्बन्धी विवरण उपलब्ध है तथा इच्छुक निवेशक सम्बन्धित पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय विद्यालयों को अवस्थापना एवं अन्य सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार के पोर्टल ‘विद्यांजली‘ पर अपना रजिस्टेªशन करा सकते हैं।
निवेश की न्यूनतम सीमा मैदानी क्षेत्र में पचास करोड़ तथा पर्वतीय क्षेत्र में पच्चीस करोड़ रूपये रखी गयी है। चर्चा के दौरान निजी विद्यालयों के स्वामियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा करते हुए इस हेतु निवेश किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। अन्त मंे सभी की सर्वसम्मति से इस बैठक के फलस्वरूप न्यूनतम एक हजार करोड़ रूपये के निवेश की अपेक्षा की गयी है। बैठक का संचालन डॉ0 मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान निजी विद्यालयों की ओर से उपस्थिति निम्नवत रही:-
1. हेमन्त अरोड़ा, ट्रस्टी, हिम ज्योति स्कूल देहरादून।
2. राकेश ओबरॉय, चेयरमैन, दि ओवेसिस स्कूल देहरादून।
3. अमनदीप सन्धु, प्रिन्सपल, शेरवुड कॉलेज नैनीताल।
4. इयान चौहान, वैनवर्ग एलेन स्कूल देहरादून।
5. अर्जुन सिंह बर्त्वाल, हेड डेवलपमेन्ट, दि दून स्कूल देहरादून।
6. रमन सेठी, सीनियर कोऑरडिनेटर, सेन्ट जोसेफ एकेडमी देहरादून।
7. पूजा पोखरियाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सनराईज एकेडमी देहरादून।
8. चैयरमैन, गुरू नानक एकेडमी देहरादून।
9. जनरल एस0 सभरवाल, डायरेक्टर पिस्टलवीड स्कूल देहरादून।
10. रमेश भट्ट, कसीगा स्कूल देहरादून।
11. अनिल कुमार स्ंिाघल, प्रिन्सपल, सेन्ट जेविरय स्कूल देहरादून।
12. डॉ0 प्रेम कश्यप, चेयरमैन, पिस्टल वुड स्कूल देहरादून।
13. डी0एस0 मान, चेयरमैन, दून इण्टरनेशनल स्कूल देहरादून।
14. डॉ0 दिनेश बर्त्वाल, प्रिन्सपल, दून इण्टरनेशनल स्कूल देहरादून।