देहरादून : डेंगू के खात्मे के लिए ढाई लाख गम्बूसिया मछली खरिदने के आदेश,इस वर्ष डेंगू मच्छर का होगा खात्मा
देहरादून। कोरोनावायरस महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने डेंगू से लड़ने के उपायों को लेकर भी काम करना शुरू कर दिया है । देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में डेंगू से बचाव के उपायों को लेकर तीन हफ्तों से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहा हैं । वहीं डेंगू के इलाज के लिए अलग से वार्ड भी अस्पतालों में बना दिए गए हैं। डेंगू के लिए एलाइजा टेस्ट किट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है,वहीं इस बार मच्छर का लारवा खाने वाली गमबूसिया मछली को भी मंगाया जा रहा है,ढाई लाख गम्बूसिया मछली खरीदने के लिए बजट रिलीज कर दिया गया है,गम्बूसिया मछली को कोलकात्ता और भीमताल से मंगाया गया है,जो तालाबो और ज्यादा पानी इक्क्ठा वाली जगहों के साथ नालों में भी मछलियों को रखा जायेगा, ये मछली डेंगू मच्छर का लार्वा खा जाती है,जिससे डेंगू मच्छर कम पनपेंगे। साथ ही डेंगू के मरीजों में ब्लड की उपब्धता को पूरा करने के लिए एक्टिव ब्लड डोनेटर की लिस्ट तैयार की गई है,जिनको ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड के लिए सम्पर्क किया जाएगा।