उत्तराखंड परिवहन विभाग में चैंकाने मामला,अधिकारियों के फर्जी ट्रांसफर का आदेश वायरल,मुकदमा हुआ दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में एक अजीबोगरीब और चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जी हां परिवहन सचिव शैलेश बगोली के फर्जी ट्रांसफर का आदेश परिवहन विभाग के साथ उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना गया है, इन्हीं चर्चाओं के बीच देहरादून के आरटीओ दिनेश चंद्र पठाई ने फर्जी आदेश को लेकर पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कर दिया। दरअसल फर्जी आदेश के तहत देहरादून के आरटीओ दिनेश चंद्र पठाई और उप आयुक्त सुधांशु गर्ग के तबादले का आदेश शैलेश बगोली जो परिवहन सचिव है उनके फर्जी आदेश के तहत वायरल किया गया । आदेश के मुताबिक सुधांशु गर्ग जो परिवहन विभाग मुख्यालय में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं । उन्हें देहरादून का आरटीओ बनाये जाने का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया, वहीं देहरादून के आरटीओ दिनेश चंद पठाई को सहायक परिवहन आयुक्त के पद पर ट्रांसफर का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया। फर्जी जी आदेश जब सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो उसके बाद परिवहन सचिव ने इसका संज्ञान लिया और फर्जी आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दे दिए जिसके बाद देहरादून के आरटीओ ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।