उत्तराखंड से बड़ी खबर

राज्य आंदोलनकारी ने प्रवर समिति का कार्यकाल दो महीने बढ़ाए जाने पर जताई नाराजगी,मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध दर्ज कराने की भी कही आंदोलनकारियों ने कही बात

देहरादून। आज दिनांक 25-अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच सुबह 10-30 बजे प्रवर समिति कें अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल कें आवास यमुना कालोनी पहुंचकर प्रवर समिति की बैठक को दों माह आगे बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त करने और उनसे वार्ता हेतु इसे दो सप्ताह कें अन्दर करने का दबाव बनाने हेतु अपनी बात उनके समक्ष रखना चाहते थे लेकिन वह अचानक गाड़ी लेकर अपने आवास से निकल गये।

 

इस राज्य आंदोलनकारी नाराज होते हुये स्टाफ से मिले तो पता लगा कि मेक्स हस्पताल गये है दांत दर्द को लेकर स्टाफ द्वारा थोड़ा इंतजार करने को कहा कि मंत्री आ रहें है परन्तु एक घण्टे कें उपरान्त ज्यों ही मंत्री जी आयें तो संदेश भिजवाया कि उनके PRO से बात कर लें उस पर सभी राज्य आंदोलनकारी नाराज होकर बाहर आयें और नारेबाजी करने लगे प्रवर समिति तिथि बढ़ाने का खेल बन्द करों , उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों कि उपेक्षा करना बन्द करों , उत्तराखण्ड सरकार होश मेँ आओं , प्रवर समिति कें अध्यक्ष होश मेँ आओं कें नारे सुनकर तत्काल अध्यक्ष द्वारा पुनः वार्ता हेतु बुलाया और उन्होंने पहले नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मेँ बात करने कि स्तिथि मेँ नहीं हूँ और तुम नारेबाजी कर रहें हो इस पर दोनों ओर से गर्मागर्मी हुई परन्तु दोनों ओर से सौहार्दपूर्ण तरीके से वार्ता हुई और राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी बात रखने को कहा इस पर अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आप दो महीने की बजाय इसे दो हफ्ते कें भीतर बैठक बुलाने की पहल करें ताकि भर्ती कलेण्डर का लाभ राज्य आंदोलनकारियों को मिल पाए। इस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने अग्रवाल को बताया कि हम पिछले 10-वर्षों से इस क्षैतिज आरक्षण कि पुनर्बहाली हेतु संघर्षरत है लेकिन परिणाम दूर दूर होता जा रहा है साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि शिष्टमण्डल अभी विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलकर आ रहें है उन्होंने कहा कि तिथि प्रवर समिति कें सुझाव पर बढ़ाई गईं मेरे द्वारा कुछ नहीं किया गया जेसे ही समिति पास करेगी हम तत्काल सत्र बुला सकते है।

 

 

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हमारे द्वारा मुख्यमंत्री  को इसी परिपेक्ष मेँ ज्ञापन मेल कर दिया गया है और एक प्रति उनके कार्यालय मेँ व्यक्तिगत रूप से भी दी जाएगा उन्होंने कहा कि इसके बाद भी प्रवर समिति यदि पुनः हीलाहवाली करेगी तो हमें मजबूर होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष विरोध दर्ज किया जायेगा।

आज शिष्टमण्डल मेँ मुख्य रूप से जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , प्रदीप कुकरेती , अरुणा थपलियाल , विजय बलूनी , विनोद असवाल , गणेश शाह , राकेश बछेती , गिरी राज उनियाल , महेश कुमार , गौरव खंडूड़ी , सुमित थापा (बंटी) , नवीन राणा , विरेन्द्र सिंह , सुशील कुमार , मनोज उनियाल (गोल्डी) आदि रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!