शिक्षक संघ का ऐलान,नहीं करेंगे अब शिक्षण कार्य के अलावा कोई काम,पीएम को भेजेंगे पोस्टकार्ड
देहरादून । राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षकों की मांगों को लेकर आंदोलन के तहत आगे की रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा कोई और कार्य नहीं करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र शिक्षा मंत्री को पोस्टकार्ड के जरिए अपनी मांगों से भी अवगत कराएंगे । इसी को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा पत्र भेजा गया है,कि आगे संगठन के द्वारा क्या कुछ कदम उठाएंगे।
सेवामें
निदेशक माध्यमिक शिक्षा
उत्तराखण्ड।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन 30 अक्टूबर 2023 को निदेशालय में धरने में तथा दिनांक 06 नवम्बर 2023 को शिक्षा निदेशालय में तालाबन्दी के साथ पूर्ण हो गया है।
इसी क्रम में प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा निम्नानुसार रहेगी-
(1) दिनांक- 17/11/2023 से शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त कोई भी कार्य यथा बी०एल०ओ० ड्यूटी, विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला किसी भी तरह का प्रशिक्षण खेल महाकुंभ, बाल गणना एवं अन्य विभागो के कार्य भी किसी भी दशा में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड का सदस्य प्रतिभाग नहीं करेगा।
(2) समस्त प्रभारी प्रधानाचार्य अपना प्रभार 17/11/2023 को छोड़ देंगे और इसकी सूचना दिनांक 8/11/2023 से 16/11/2023 के मध्य खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त करा कर अपनी प्रतिलिपि ब्लॉक कार्यकारिणी के माध्यम से जनपद कार्यकारिणी तक पहुंचा देंगे तथा जनपद कार्यकारिणी मंडलीय कार्यकारिणी के माध्यम से प्रान्तीय कार्यकारिणी को सूचना से अवगत करा देंगे।
(3) प्रभार देते समय स्पष्ट रूप से पत्र में उल्लिखित कर देंगे कि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर परीक्षा फल खराब होने पर शिक्षकों पर भांति भांति कार्यवाही की गई जिस हेतु
शिक्षक संगठन ने निर्णय किया है कि हम छात्रहित को सर्वोपरि मानते हुये राजकीय शिक्षक केवल शिक्षण कार्य ही करेंगे इस हेतु सचिव शिक्षा का दिनांक 13/4/2023 का कार्यवृत्त भी संलग्न कर भेजा जा रहा है।
(4) समस्त जनपद कार्यकारिणी अपने-अपने जनपदों में जिलाधिकारी जी को उक्त सूचना से अवगतकरा देंगे।
(5) शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अगर किसी अन्य कार्य के लिये किसी भी स्तर के शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों पर दबाव बनाया जाता जा उत्पीडन किया तो राजकीय शिक्षक संघादेव अधिकारियों केनामजद मुकदमा दर्ज करने को बाध्य होगा।
(6) दीपावली के बाद सभी राजकीय शिक्षक देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की भावना से अवगत कराने के लिये पोस्टकार्ड भेजेंगे। जिसका प्रारूप 17 नवम्बर तक प्रेषित किया जायेगा।