सुभारती अस्पताल का बड़ा फैसला,एक माह तक आम जनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा
विकासनगर । सुभारती अस्पताल झाजरा के प्रचार प्रसार विभाग के प्रमुख डॉ प्रशांत कुमार भटनागर ने कहा है कि सुभारती अस्पताल द्वारा आगामी एक माह तक आम जनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। जिसमें निशुल्क ओपीडी परामर्श, लघु ओपीडी प्रक्रियाए, मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
डॉ भटनागर ने कहा कि बोधि उत्सव के उपलक्ष में इस वर्ष 25 दिसंबर तक सुभारती अस्पताल ने निर्णय लिया है कि विभिन्न रोगों के इलाज एवं सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती रोगियों का शुल्क भी माफ किया जा रहा है। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना निशुल्क उपचार कर सके। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल में भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत विभिन्न प्रकार के कार्ड धारकों के लिए जिसमें ईएसआईएस, आयुष्मान योजना, सीजीएचएस, एसजीएचएस कार्ड धारकों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।
डॉ भटनागर ने कहा कि हम सभी के निरोग और सुख की कल्पना करते हैं, सुभारती अस्पताल के लिए बोधि उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण है,क्योंकि बौद्ध धर्म महायान संप्रदाय के अनुयायी प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को बोधि उत्सव मनाते हैं महायान शाखा की मान्यता है कि इस दिन तथागत भगवान बुद्ध को आत्मज्ञान का अनुभव हुआ था।