10 वर्षों से चली आ रही मांग को त्रिवेंद्र कैबिनेट ने किया पूरा,कर्मचारियों ने सीएम का जताया आभार
देहरादून । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने बयान जारी कर बताया कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार परिषद द्वारा विगत लगभग 10 वर्षों से किए जा रहे संघर्ष के परिणामस्वरूप राज्य के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है । पांडेय ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विगत 10 वर्षों से राज्य के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग कर रही थी जिसे आज सरकार द्वारा पूर्ण कर दिया गया। उक्त निर्णय से प्रदेस के कार्मिकों को अपनी व अपने पाल्यौं की चिकित्सा में अत्यंत सुविधा हो जायेगी। सरकार ने परिषद द्वारा रेफ़रल को समाप्त करने की मांग को भी पूर्ण कर दी गई है। परिषद द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का प्रदेशभर के कर्मचारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अटल आयुष्मान योजना का कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि आज त्रिवेंद्र कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज का तोहफा दिया है। कर्मचारी संगठन लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे थे कि उन्हें भी अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज मुहैया करवाया जाए। जिससे सरकार ने पूरा कर दिया साथ ही कर्मचारियों को असीमित फ्री इलाज की सुविधा दी गयी है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश भर के कर्मचारियों में खुशी देखने को मिल रही है।