उत्तराखंड से बड़ी खबर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने नव प्रवेशी मुख्य आरक्षियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण,नवनियुक्त 232 मुख्य आरक्षियों का स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर की ओर से पुलिस लाइन में स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम् पुलिस संचार प्रशिक्षण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में निवनियुक्त 232 मुख्य आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में 163 पुरुष एवम् 69 महिला आरक्षियों के स्वास्थ्य की जाॅच की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने सभी नव प्रवेशी मुख्य अरक्षियों को 9 माह की सफल ट्रेनिंग के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

शिविर का शुभारंभ पुलिस दूरसंचार के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) कृष्ण कुमार वी.के. ने किया। रिजर्व पुलिस लाइन रेसकोर्स में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में अनुशासन के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य भी बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी 232 मुख्य आरक्षियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मनोरोग विभाग से डाॅ सिमरन चैधरी, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग से डाॅ पूजा नेगी, हड्डी रोग विभाग से डाॅ अनुपम शर्मा, डायटीशियन प्रीति सैनी, सुप्रीया यादव ने चिकित्सकीय परामर्श दिया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार वसंत वल्लभ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हरीश चन्द्र नरूला, निरीक्षक राम गोपाल सिंह एवम् अमित कुमार एवम् आरटीसी में नियुक्त समस्त आडटडोर एवम् इनडोर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!