नए साल के पहले दिन सीएम धामी से मिले राम सिंह चौहान,शिक्षकों की मांगों को लेकर जल्द बैठक के दिए डीजी शिक्षा को निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की मांग को मुखरता से उठाए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शीघ्र ही शिक्षक संगठन के साथ वार्ता करने के निर्देश दिए गए,एक कार्यक्रम के दौरान आज शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई और इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए कि जल्द ही शिक्षक संगठन के साथ बैठक की जाए। यानी की मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों की मांगों को लेकर अपने स्तर पर बैठक करने के निर्देश डीजी शिक्षा को दिए गए हैं, ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार कब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षकों की मांग को लेकर शिक्षक संगठन के साथ बैठक करते हैं।