उत्तराखंड आबकारी विभाग से बड़ी खबर,कई जिलों के बदले गए आबकारी अधकारी
देहरादून: आबकारी विभाग में शासन ने बड़ा फेरबदल किया है। आबकारी विभाग के 14 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। लंबे सयम के इंतजार के बाद आखिरकार आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. विभाग ने प्रदेश भर में ज्वॉइंट कमिश्नर से लेकर जिला आबकारी अधिकारियों तक की जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं. देहरादून में विवादित जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय को भी हटाया गया है. उत्तराखंड में आखिरकार आबकारी राजस्व का लक्ष्य पूरा ना करना कई अधिकारियों पर भारी पड़ा है. आबकारी विभाग इस साल अपने राजस्व लक्ष्य को वसूल नहीं पाया था, जिसके चलते कई अधिकारियों के बदले जाने की चर्चा थी. जिसके बाद विभाग ने बड़े स्तर बदलाव किए.गढ़वाल मंडल ज्वॉइंट कमिश्नर बीएस चौहान को गढ़वाल मंडल से मुख्यालय भेजा गया. वहीं रमेश चौहान प्रभारी ज्वॉइंट कमिश्नर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. रमेश बंगवाल को देहरादून डीईओ की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं विवादित मनोज उपाध्याय को नैनीताल प्रवर्तन की जिम्मेदारी सौंपी गई. पवन सिंह को डीईओ टिहरी को, चंपावत में डीईओ तपन पांडेय, हरिद्वार में ओमकार सिंह को डीईओ बनाया गया. वहीं रेखा जुयाल को मुख्यालय भेजा गया. उधमसिंहनगर में कैलाश बिंजोला को डीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई।