देवप्रयाग विधानसभा के खास पट्टी क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात,पौड़ी खाल क्षेत्र फल पट्टी घोषित
देहरादून । देवप्रयाग विधानसभा को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी सौगात देते हुए देवप्रयाग विधानसभा के पौड़ी खाल क्षेत्र को फल पट्टी घोषित कर दिया है, भाजपा विधायक विनोद कंडारी की मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फल पट्टी पौड़ी खाल क्षेत्र को घोषित कर दिया है। भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पौड़ी खाल क्षेत्र के 20 से 25 गांवों के ग्राम प्रधानों की मांग से अवगत कराया था । जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान करने के बाद उत्तरखण्ड शासन ने शासनादेश भी जारी कर दिया है ।
इस तरह अब पौड़ी खाल क्षेत्र में ग्रामीण काश्तकार आम,कटहल,अमरूद,केला, सेब, संतरा अखरोट आदि के वृक्षों को लगाकर फल ऊगा कर सकते हैं। फल पट्टी घोषित होने से किसानों को कई लाभ मिलेंगे,सरकार की योजनाओं का सीधे रूप में किसान फायदा ले सकेंगे,साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को समझाने के लिए भी किसानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा सकेगी। फल पट्टी घोषित होने पर देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।