Monday, November 25, 2024
Latest:
देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल का टीम मोदी समर्थकों ने थामा दामन,क्षेत्रीय दल को मजबूत करने का लिया संकल्प

देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा सदस्यता अभियान का प्रथम चरण धनौल्टी विधानसभा के अंतर्गत कुमाल्डा ग्राम में चलाया गया जिसमें भाजपा के टीम मोदी समर्थक संघ के सैकड़ों युवाओं ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की, केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पूरे प्रदेश मे निरंतर रूप से दल के प्रति युवाओं के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है, युवाओं ने बताया कि हम अब किराये के घर से अपने घर उक्रांद परिवार मे शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है, एक सादे समारोह मे केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गयी, उन्होंने युवाओं को पहाड़ के हालात, तथा राष्ट्रीय दलों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के हालातों पर चर्चा की तथा इसका जिम्मेदार राष्ट्रीय दलों को ठहराया, आज जिस प्रकार से भू कानून ना होने के कारण बाहरी पूंजीपतियों द्वारा राज्य को खोखला करने का कार्य किया जा रहा है, राज्य के जल, जंगल, जमीन को बेचा जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अब समय आ गया है कि प्रदेश के अंतर्गत युवा उक्रांद शीघ्र ही जनता के मूलभूत समस्याओ के निराकरण के लिए ज़न जागरुकता यात्रा निकालेगा, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तराखंड के संसाधनों पर उत्तराखंड के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा, पहाड़ में किसानो के उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विपणन केंद हो जहां वे अपने उत्पादों को बिका सके, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रत्येक ब्लॉक में उचित स्वास्थ्य सेवाएं हो,, आज प्रदेश मे बेरोजगारी दर 14.2 होने के बाद भी राज्य सरकार आंख मूँदे हुए है ।

इस अवसर पर पुर्व विधायक प्रत्याशी अनिल डोभाल द्वारा दल में युवाओं की भागीदारी के विषय मे चर्चा की गयी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सीमा रावत द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के विषय मे तथा पहाड़ की वास्तविक स्थिति के विषय में बताया गया, युवा उक्रांद जिला महामंत्री द्वारा युवाओं को संगठित होकर कार्य करने ले लिए जोर दिया गया, दल में शामिल हुए गोपाल उनियाल, अमित डोगरा, विनोद उनियाल, सतीश सिंह, मनोज सिंह, के साथ साथ अन्य सभी युवाओं ने उक्रांद के इतिहास को जानने के बाद उक्रांद का राज्य बनाने में योगदान के विषय को आज के युवा पीढ़ी तक पहुचाने की बात कही, इस अवसर पर केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वरी रावत, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीनाक्षी, अमिता रावत, युवा प्रकोष्ठ के महेंद्र जोशी, विनीत सकलानी, अजीत पंवार, कृष्णा भट्ट, टीकाराम पंवार, समीर मूंडेपी, नरेश गोदियाल, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!