कांग्रेस प्रदेश सचिव,जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष समेत कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
देहरादून । भाजपा जॉइनिंग अभियान में आज कांग्रेस प्रदेश सचिव, पूर्व दायित्वधारी, निवृतमान नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल हो गया है । प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामने वालों में बड़ी संख्या पारंपरिक वेशभूषा मे सीमावर्ती क्षेत्र मलारी से आई मातृ शक्ति की रही।
प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नाम चमोली जनपद से प्रदेश सचिव कांग्रेस, पूर्व दायित्वधारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पवार, हरीश भंडारी रजनीश पवार, कुलदीप भंडारी, कुंदन सिंह टकोला प्रमुख रहे । पार्टी में शामिल होने वाली में विभिन्न ज़िलों के लोगों में कोटद्वार के उमंग उनियल के द्वारा काशीपुर के सैकड़ों लोगो को पार्टी में शामिल कराया गया । पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भरोसा दिलाया कि राज्य में पार्टी का संरक्षक होने के नाते वह सभी लोगों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखेंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी प्रत्याशियों को मिलने वाले जन समर्थन को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में शामिल होने की यह लहर, पहले से तय जीत को और अधिक शानदार बनाने जा रही है। देश की तरह प्रदेशवासियों ने भी विकास कार्यों को देखते हुए मोदी जी को वोट करने का मन बनाया हुआ है ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिकांश लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाना।
आज पार्टी के विचारों को स्वीकार करने वालों में बड़ी संख्या चमोली के सीमावर्ती क्षेत्र मलारी घाटी की लोगों की रही, जो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में वहां पहुंचे। इनमें जेलम गांव से कमल रावत, माधव देवी राणा, माधुरी राणा के साथ मलारी से यशवंती रावत, गुड्डी रावत, पुष्पा राणा, अवल सिंह रावत, शकुंतला रावत लीला राणा प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त नौंग गांव से बच्चन सिंह रावत, जानकी रावत सलधार से बीना रावत रेखा रावत, दर्शनी रावत आशा रावत ने पार्टी ज्वाइन की ।
इसी तरह पार्टी ज्वाइन करने वाली अन्य मातृशक्ति में चमोली जोशीमठ से कल्पेश्वरी राणा, कविंद्र राणा, आनंदी राणा, अनीता राणा, रामी देवी, इंदू रावत, बीना बिष्ट और धुमाकोट से मंजू ध्यान देहरादून से कमला राठौर, अल्मोड़ा से अनीता टम्टा, बागेश्वर से हेमा देवी, पिथौरागढ़ से पुष्पा बिष्ट, पौड़ी से वंदना कौशिक, पिथौरागढ़ से पुष्पा चुंफाल प्रमुख रहे । वही देहरादून बंजारा वाला से सटेश्वरी राणा सीता रावत हेमा रावत आशा रावत नंदा राणा सरस्वती भंडारी नर्मदा रावत कुसुम दनदयाल बीना रावत ने भी भाजपा में शामिल हुई।
इसके अतिरिक्त मनोज शाह, रविंद्र कर्नाटक, गोपाल ठेला, त्रिलोचन भट्ट, आलम सिंह, रोशन, आज सिंह मेवता, हरीश आर्य, नारायण ठेला, भवन शाह रतन सिंह कुंदन सिंह बोड़ा ने भी पार्टी ज्वाइन की । वही उमंग कुमार उनियाल के माध्यम से आशीष अरोड़ा महेंद्र चौधरी बलराम गुरनाम सिंह गम तेजिंदर पाल मनोज शर्मा संजय ठाकुर दिनेश भटनागर, विपिन, अनवर, अंजलि राणा, मोहसिन खान, दीपक अरोड़ा, जीतेंद्र, कैलाश वर्मा, कौशल यादव, विजय तोमर, नीरज प्रजापति, राकेश कुमार, राजेश कश्यप, संतोष चौधरी, कैलाश कुमार, कमल सैनी, सुनील शर्मा, कमल पाल, ललित सैनी, रोहिदास कुमार, दिनेश चंद्र, ओमवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के लोग भाजपा में शामिल हुए ।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तिभानंद जोशी, आईटी संयोजक अजीत नेगी, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, डॉक्टर आरपी रतूड़ी, जोत सिंह बिष्ट, नवीन पिरसाली, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।