विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर,शिक्षा विभाग का पूरा रिकॉर्ड विद्या समीक्षा केंद्र पर होगा अपलोड
देहरादून। विद्या समीक्षा केंद्र शिक्षा विभाग के लिए एक तरफ से ब्रह्मास्त्र साबित होने जा रहा है,जिसमें शिक्षा विभाग के तमाम रिकार्ड के साथ शिक्षकों के ट्रांसफर भी ऑनलाइन माध्यम से होंगे,क्या कुछ काम काज अब विद्या समीक्षा केंद्र से होगा,इसको लेकर विस्तृत जानकारी को लेकर आदेश जारी हुआ है। जो इस प्रकार है।
1. राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय, अशासकीय एवं प्राईवेट विद्यालयों को विद्या समीक्षा केन्द्र के पोर्टल पर राजिस्ट्रेशन करवाना।
2. विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षकों का स्थानान्तरण विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से आनलाइन किया जाना।
3. समग्र शिक्षा के सहयोग से समस्त विद्यालयों के यू-डायस कोड अपडेट करना।
4. छात्र-छात्राओं की नये शैक्षिक सत्र के अनुरूप कक्षावार अपडेट करना।
5. जिन छात्र-छात्राओं की टी०सी० निर्गत की गयी है उन्हें नामांकन सूची से हटाना तथा नये प्रवेशित बच्चों की कक्षावार एजुकेशन पोर्टल पर अंकना करना ।
6. विद्यलयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को ई-पोर्टल से हटाना तथा नवीन नियुक्ति वाले शिक्षकों को एजुकेशन पोर्टल पर अंकना करना।
7. प्रारम्भिक स्तर पर समस्त मानव संसाधन को विद्या समीक्षा केन्द्र पर अपडेट करना।
8. प्रारम्भिक स्तर पर विद्यालयों के आनलाइन अनुश्रवण हेतु गाइडलाइन निर्धारित करना।
9. प्रारम्भिक स्तर से डाटा Analysis करना तथा तद्नुसार नीति निर्धारण करना ।
10. द्वितीय चरण हेतु प्रस्तावित विद्या समीक्षा केन्द्र के क्रियान्वयन हेतु सहयोग करना।