शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी,सीधे निदेशालय को भेजे गए आवेदन नहीं होंगे स्वीकार,पढ़िए कैसे होगी पूरी प्रक्रिया
देहरादून। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को सीधे पंजीकृत डाक से प्राप्त होने वाले हस्तांतरण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाने की बात की है ना ही उन पर किसी भी स्तर से विचार किए जाने को लेकर आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है।
मुकुल सती का कहना है कि शिक्षको के ट्रांसफर के लिए आवेदन करने को लेकर जो आदेश पूर्व में जारी हुआ है, जिसके तहत 20 मई तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करने का आदेश हुआ है, उसी के तहत आवेदन जमा करें। क्या कुछ आवेदन को लेकर प्रक्रिया में स्पष्ट उल्लेख किया गया है वह आप नीचे आदेश में स्पष्ट पढ़ सकते हैं।