श्रीनगर क्षेत्र में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक,4 वर्षीय बालिका पर गुलादर ने किया हमला,एम्स में चल रहा है उपचार
देहरादून। श्रीनगर क्षेत्र अभी कुछ दिन बीते ही थे गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला वाला बनाया था,और कल फिर रात करीब 9:30 बजे 4 वर्षीय आधीरा पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी श्रीकोट गंगनाली श्रीनगर गढ़वाल जो घर के आंगन में थी जिस पर गुलदार द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है बच्ची को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है । शहर में बढ़ती वारदातें एक के बाद एक बच्चे पर गुलदार हमला कर रहा है। श्रीनगर में पिछले 6 माह में गुलदार द्वारा 5 से भी अधिक बच्चों पर हमला किया गया है. घटना के बाद वन विभाग ने भी इलाके में एक पिंजरा लगा दिया है. दो अन्य पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ाई की लिए श्रीकोट में रहता है परिवार
पहाड़ों में हर कोई अपने बच्चों को पढ़ने के लिए शहरों की ओर रुक करता है और श्रीकोट में भी गुलदार के हमले में घायल आधीरा का परिवार केवल इसी लिए रहता है कि अधीरा की पढ़ाई अच्छी हो,लेकिन पहाड़ो में छोटे कस्बों में भी गुलादर के हमले से बच्चे सुरक्षित नहीं है। मूल रूप से 4 वर्षीय आधीरा का परिवार टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल क्षेत्र के सौंकूल्ड गांव का है। बच्ची का उपचार अबह्य एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है।