पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू,स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा
देहरादून। डायट देहरादून द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम श्री योजना के अंतर्गत 17 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की 3 दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी।
पीएम श्री योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड के अंतर्गत किया गया। जैसा कि आपको विदित है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 225 विद्यालयों को अपग्रेड कर पीएम श्री विद्यालय बनाया गया है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति आख्या, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की वृहद जानकारी, नीति के अन्तर्गत की गयी अनुसंशाओं को विद्यालय स्तर पर कियान्वित करने हेतु जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और नेतृत्व के विषय-बिन्दुओं में चर्चा की गई।
इस कार्यशाल के समापन में मुख्य अनुश्रवण कर्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ,नोडल अधिकारी प्राचार्य डाइट राकेश जुगरान कार्यक्रम अधिकारी प्रणय बहुगुणा, प्रवक्ता डायट राम सिंह चौहान व विजय रावत जी उपस्थित रहे।