उत्तराखंड में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर,प्रदेश में आज भी शतक से ऊपर नए मामले आये सामने
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है आज प्रदेश में कोरोनावायरस के 120 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना वायरस का आंकड़ा प्रदेश में 4000 पार पहुंच गया है, प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या 4102 पहुंच गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले उधम सिंह नगर और देहरादून से आ रहे है,देहरादून में जिलाधिकारी द्वारा आज पलटन बाजार बंद कर सैनिटाइजेशन कराने का काम किया गया लेकिन आज ही मच्छी बाजार में एक कपड़ा व्यापारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई । वही देहरादून जिले में आज 38 कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए है, एक मरीज अल्मोड़ा,एक मरीज चंपावत, 21 मरीज हरिद्वार, 7 मरीज नैनीताल, 6 मरीज पौड़ी गढ़वाल, 6 मरीज पिथौरागढ़ और 46 मरीज उधम सिंह नगर में पाए गए।