कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए निर्देश,कर्मचारियों की भर्ती के साथ तय समय पर किसानों का हो भुगतान
देहरादून। सचिवालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य, कौशल विकास एवं सेवायोजन, प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें वित्त्त सचिव दिलीप जावलकर, सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विजय यादव, गन्ना आयुक्त के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने , चीनी मिलों का आधुनिकीकरण करने ,चीनी और अन्य उत्पादों का निर्माण गुणवत्तायुक्त करने , मिलों में अतिरिक्त कुशल एवं अनुभवी कार्मिकों को भर्ती करने और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समीक्षा बैठक में चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों एंव मृतक आश्रितों की़ समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश मंत्री बहुगुणा ने जारी किए।