उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षा निदेशालय में शुरू हुई नई परंपरा,बेहतर काम निस्तारण करने वाले कार्मिकों को महीने में किया जाएगा सम्मानित

देहरादून। निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड में कार्यों के समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह 01 Employee of the Month नामित कर सम्मानित किया जा रहा है। Employee of the Month के चयन हेतु मानक एवं चयन समितियां गठित की गयी हैं, जो कार्मिकों के माह में किये गये कार्यों एवं अन्य मानकों का मूल्यांकन कर चयन की संस्तुति करती है। माह जून 2024 के लिए निदेशालय मा.शि. में कार्यरत संजय पन्त, वरिष्ठ प्रशासनिक
अधिकारी को उनके कार्य के आधार पर Employee of the Month नामित कर दिनांक 10 जुलाई 2024 को निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक मा.शि. द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व माह अप्रैल 2024 के लिए बृजमोहन सिंह रावत एवं माह मई 2024 के लिए वीरेन्द्र सिंह रावत को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर निदेशक मा.शि. द्वारा कहा गया कि
Employee of the Month नामित कर कार्मिक को सम्मानित किये जाने से अन्य कार्मिक की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और प्रोत्साहित होकर शासकीय कार्यों के समयबद्ध निस्तारण में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर निदेशालय मा.शि. के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा संजय पन्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को शुभकामनाऐं दी गयी । कार्यक्रम में निदेशालय के समस्त कार्मिक व अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!