19 सालों में देवस्थानम श्राइन बोर्ड सबसे बड़ा सुधारात्मक कदम,न्यायालय ने लगाई सरकार के फैसले मुहर – सीएम
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने की पत्रकार वार्ता
चार धाम देवस्थानम श्राइन बोर्ड की याचिका खारिज होने पर मुख्यमंत्री का बयान
न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है
कोर्ट ने सरकार की मंशा पर अपने फैसले से मुहर लगाई है
चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बोर्ड बनाया गया
तीर्थ पुरोहितों हक्कहकुधारियों के अधिकारों को और मजबूत किया जाएगा
परम्पराओं के साथ छेड़छाड़ का मकसद सरकार का नही है
न्यायालय और सरकार निर्णय एक है इसलिए इसे समझना चाहिए
न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है उसे जीत हार के रूप में नही देखना चाहिए – सीएम
कोई भी राजनीतिक कारण से ना करे बोर्ड का विरोध- cm
यात्रियों की बढ़ती संख्या में बोर्ड करेगा बेहतर काम- cm
दूसरे पक्ष के पास रास्ते खुले
लेकिन उनको दूसरे रास्ते पर नहीं जाना चाहिए- cm
सभी के हक़ हकूक का रखा जाएगा ख़याल- cm
पंडा पुरोहित समाज को नहीं होगी कोई परेशानी- cm
राजनीति नहीं हमें परंपराओं का पालन करने वालों की होनी चाहिए चिंता- cm
1904 के गजेट्टीर में भी सालाना 50 से 60,000 तीर्थयात्रियों के आने का ज़िक्र किया गया है – cm
ऐसे में सदियों से देवभूमि का रुख़ करने वालों का होना चाहिए सम्मान- cm
गंगा यमुना का उदगम उत्तराखंड, लेकिन हमें इस पर अपना हक़ नहीं ज़माना है- cm
हमें देश विदेश से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के हितों का रखना है ख़्याल- cm
राज्य मंत्रिमंडल का है बोर्ड बनाने का फ़ैसला
2004 में तत्कालीन तिवारी सरकार ने भी की थी चर्चा- cm
किन्ही कारणो से नहीं बन पाई व्यवस्था- cm
19 सालों में सबसे बड़ा सुधारात्मक कदम है देव स्थानम श्राइन बोर्ड का गठन – सीएम