गेस्ट टीचरों के बीच पहुंचे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी,सोमवार को शिक्षा मंत्री के साथ होगी बैठक
देहरादून। उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गेस्ट टीचरों का धरना अपनी मांगों को लेकर जारी है,गेस्ट टीचर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बनाने का काम कर रहे हैं,और इसी के चलते आज भी गेस्ट टीचर सड़को पर नजर आए,लेकिन शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने गेस्ट टीचरों के बीच पहुंचे।
गेस्ट टीचरों की बीच पहुंचने से पहले माध्यमिक अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सूचना निदेशालय में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से वार्ता हुई, शिक्षा महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि सोमवार को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गेस्ट टीचर्स संघ के साथ बैठक होगी,जिसमें उनकी सुरक्षित भविष्य की मांग,वेतन 40 हजार और प्रभावित व्यायाम प्रक्षिशित शिक्षकों के समायोजन को लेकर चर्चा होगी । साथ ही प्रतिनिधिमंडल की मांग पर शिक्षा महानिदेशक ने स्वयं बैरिकेडिंग पर आकर वहां बैठे गेस्ट टीचरों के सामने बात की ।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी,दौलत जगूड़ी, पुनीत पन्त, विकी रावत, ललित डंगवाल, शिखा थे। बैरिकेडिंग के पास महानिदेशक बंशीधर तिवारी आये और उन्होंने अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का वायदा किया साथ ही इस सम्बंध में डीजी मंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत करेंगे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनका जब उनकी मांग पूरी नहीं होती शिक्षा निदेशालय में धरना जारी रहेगा।