परेड ग्राउंड में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा,प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,साथ में की कई घोषणाएं
देहरादून। स्वतंत्रता के अवसर पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद नरेश बंसल देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा तिरंगा फहराया गया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी जनता के बीच रखा।
परेड ग्राउंड में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को भी इस दौरान सम्मानित किया तो वही कई घोषणाएं भी सीएम धामी के द्वारा की गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरा की गई घोषणाएं
– प्रत्येक जिले में एक स्थानीय निकाय को एक आदर्श निकाय के रूप में विकसित किया जाएगा।
– उद्योग बागवानी और किसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा।
– अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित कर्मचारियों के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना लागू की जाएगी।
– वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, जन्म से दिव्यांग बच्चों को अनुदान योजना और प्रतियेक्ता पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मासिक धनराशि को 4000 से बढ़कर 6000 रुपए किया जाएगा।
– युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के विषय वस्तु का निर्धारण, जिला कौशल विकास समिति की ओर से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप किया जाएगा।
– वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण के लिए नीति बनाई जाएगी।
– राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए प्राउड मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने को मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य विभाग में 200 करोड रुपए की योजना शुरू की जाएगी।
– राज्य के पशुपालकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर 75 करोड रुपए की लागत से सभी जिलों में एक-एक मॉडल पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा। जिससे करीब 11 लाख पशु पालकों को इसका फायदा मिलेगा।