गैरसैंण विधानसभा सत्र से जुड़ी खबर,कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देने तक कि कही बात,अपनी ही पार्टी पर लगाया मित्र विपक्ष का आरोप
गैरसैंण। गैरसैण में विधानसभा के मानसून सत्र से बड़ी खबर
सदन में आपदा पर चर्चा के दौरान विपक्ष में पड़ी फुट
कांग्रेस विधायक हरीश धामी का बड़ा बयान
कांग्रेस विधायकों के द्वारा रची गयी साजिश
मुझे आपदा पर नही बोलने का नही दिया गया मौका
कांग्रेस के तराई क्षेत्र के विधायक आपदा पर सदन में बोले
लेकिन किसी भी पहाड़ के कांग्रेस विधायक को नही दिया गया मौका
मित्र विपक्ष का लगया अपने ही पार्टी के विधायकों पर आरोप
राहुल गांधी से करूंगा शिकायत – हरीश धामी
कांग्रेस में गणेश प्रक्रिमा करने वालो को आगे बढ़ा जा रहा है
जो पार्टी के लिए नुकसान हो रहा है
मेरी बात नहीं सुनी गई तो
विधायकी और पार्टी से दूंगा इस्तीफा
निर्दलीय चुनाव जीतकर जनता की करूंगा सेवा
हरीश धामी का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से 30 मिनट का समय दिया गया लेकिन उन्हें आपदा के विषय पर बोलने का समय ही नहीं मिल पाया
आपदा पर 30 मिनट का जो समय विपक्ष को मिला हुआ था उसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नेता उप प्रतिपक्ष भवन कापड़ी और काजी निजामुद्दीन ही बोल पाए