बीजेपी के पूर्व विधायक बढ़े हुए पेंशन – भत्ते को युवाओं पर करेंगे खर्च,सरकार बढाने जा रही है विधायकों का वेतन – भत्ते
देहरादून। गैरसैंण विधानसभा सत्र में विधायकों के वेतन बढ़ाए जाने पर मोहर लगने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है,खासकर विधायक जहां वेतन बढ़ाए जाने का स्वागत कर रहे है,तो वही सोशल मीडिया पर कई लोग तीखी प्रतिक्रियाएं भी विधायकों के वेतन बढ़ाने पर कर रहे हैं,लेकिन इन सब के बीच कुछ पूर्व विधायकों ने वेतन बढ़ाये जाने पर सवाल उठे हैं, उनमें से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और श्रीनगर से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल भी एक है,जिन्होंने पूर्व विधायक के नाते जो बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी,उसे न लेने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने की बात कही है,वही लोहाघाट से पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने युवाओं के खेलने के संसाधनों पर बढ़े हुए पेंशन को खर्च करने की बात कही है। पूरन सिंह फर्त्याल का कहना है कि 2012 से लेकर 2022 तक जब लोहाघाट विधानसभा से दो बार विधायक निर्वाचित हुए तो उन्होंने अपने वेतन भत्ते जो मिलते थे, उनमें से 50% जरूरतमंद जनता एवं युवाओं को समर्पित किया था, जिसमें किसी गरीब के वार्षिक श्राद्ध गरीब की शादी में राशन किट तथा युवाओं के लिए ट्रैकसूट अन्य खेल सामग्री आदि का वितरण वह किया करते थे, कभी-कभी रजाई वितरण का कार्य भी किया जाता था, कोरोना काल में गरीबों को राशन का वितरण भी किया गया,वर्तमान सरकार के द्वारा गैरसैंण विधानसभा सत्र में वर्तमान विधायकों को पूर्व विधायकों के वेतन एवं पेंशन में वृद्धि की गई है जिससे उनके द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो भी पूर्व विधायक के तौर पर उन्हें बढ़ी हुए राशि मिलेगी,उसे वह जरूरतमंद युवाओं के खेल के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए खेल सामग्री का वितरण पूरे विधानसभा लोहाघाट में करेंगे।