दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पर महिला ने लगाए आरोप,दुग्ध सहकारी समिति ने लिया एक्शन
देहरादून। निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश संख्या सी-3081/विधि/सह० / प्रशा० नियुक्ति – पत्रा0 / 2021-22 दिनांक 05 जनवरी, 2022 के द्वारा मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि0, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था। आज दिनांक 01.09.2024 को मीडिया के माध्यम मुकेश बोरा के विरूद्ध गम्भीर आरोप प्रसारित होने एवं उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होने का संज्ञान लेते हुए, निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश संख्या सी – 1909 दिनांक 01 सितम्बर, 2024 के द्वाराउत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम – 2003 की धारा – 29 ( 5 ) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मुकेश बोरा को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के प्रशासक पद से हटाते हुए, निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि0, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया है।